#Yamunangar #Kanwar #Jam <br />Yamunanagar में Kanwariyas की सेवा के लिए लगाए गए Shivir के पास Liquor Shop देखकर शनिवार को Kanwadiya भड़क उठे। शिविर का उद्घाटन करने आए शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर को इसके बारे में कहा गया। मंत्री ने अधिकारियों से बातचीत की और चले गए। मंत्री के जाने के बाद भी शराब का ठेका खुला देख कर कांवड़िए भड़क उठे और सड़क पर बैठ कर जाम लगा दिया। जाम की सूचना के बाद थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और ठेका बंद कराया।<br />